दिल्ली: ईजी मोशन द्वारा एक ऐसी इलैक्ट्रिक साइकिल का निर्माण किया गए है. जो एक बार में 82 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखती है. इस ई-बाइक में पहली बार AWD सिस्टम दिया गया है जो फ्रंट व रियर टायर्स में लगी ड्यूल मोटर्स को एक साथ पावर देता है. यह तकनीक बेहतरीन बैलेंस बनाने के साथ-साथ फिसलन भरी पहाडियों पर भी ई-बाइक को आसानी से चलाने में मदद करती है. इस ई-बाइक के रियर में 350 वॉट की हब मोटर लगी है, वहीं इसके फ्रंट में 250 वॉट की मोटर को लगाया गया है जो इसे एक चार्ज में लम्बे समय का सफर तय करने में काम आती है.
इस EVO AWD Big Bud Pro ई-बाइक की कीमत लगभग 2 लाख 33 हजार रुपए रखी गई है और इसे जल्द ही उपलब्ध करने की योजना है. इस ई-बाइक को फुथिल रांच, कैलिफोर्निया की इलैक्ट्रिक साइकिल निर्माता कम्पनी ईजी मोशन द्वारा तैयार किया गया है. कंपनी द्वारा 8.6 किलोग्राम वजनी इस ई-बाइक की टॉप स्पीड 32 किलोमीटर प्रति घंटा की बताई गई है.
इस EVO AWD Big Bud Pro ई-बाइक में मोटे टायर लगे है यह बेहतरीन ग्रिप देते हैं. कम्पनी ने जानकारी दी है कि ये टायर सड़क पर बर्फ और रेत होने पर भी फिसलेंगे नहीं.
इस सुपर बाइक की कीमत और स्पीड सुनकर चौंक जाएंगे आप
सेहत के लिए फायदेमंद होता है साईकिल चलाना
इस दिन लांच होगी सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 XT