चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा में बुधवार प्रातः करीब 9 बजे भूकंप का अनुभव हुआ। रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है। भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान का आंकलन फिलहाल नहीं हो पाया है लेकिन किसी के प्रभावित होने की जानकारी नहीं मिली है।
विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप का केंद्र चंबा था। यह क्षेत्र जम्मू कश्मीर की सीमा से सटा हुआ है। पहाड़ी क्षेत्र होने से यहाॅं पर काफी खतरा बना हुआ रहता है। हालांकि पहले भी यहाॅं भूकंप के झटके आ चुके हैं।
एक बार तो 4 फरवरी को व 2 मार्च को लोगों ने भूकंप का अनुभव इस क्षेत्र में किया था। भूकंप के बाद लोग सुरक्षित क्षेत्र की ओर जाने लगे। कुछ देर तक लोग ईमारतों से दूर रहे। इसके बाद भूकंप का खतरा टलने के बाद लोग अपने अपने गंतव्य की ओर पहुॅंचे।
मंडी हादसा : मलबे में दफ़न हुए 100 से अधिक लोग, अभी तक 48 बॉडी बरामद
हिमाचल के मंडी में बड़ा बस हादसा, 50 लोगो की मौत की आशंका
हिमाचल में सुषमा वर्मा बनेंगी डीएसपी