अक्सर लड़कियों को ड्राई स्कैल्प, रूसी, डैंड्रफ और स्कैल्प फंगस की समस्या हो जाती है. ड्राई स्कैल्प के कारण डैंड्रफ और बाल झड़ने जैसी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आपकी ड्राई स्केल्प की समस्या दूर हो जाएगी.
1- ड्राई स्कैल्प की समस्या से छुटकारा पाने के लिए थोड़े से गुनगुने पानी में शहद को मिलाकर अपने बालों में लगाएं. 5 मिनट बाद अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करने से आपके बाल नरिश और मॉश्चराइज हो जाएंगे.
2- बालों में जोजोबा ऑयल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. कुछ घंटों के बाद अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से आपकी ड्राई स्कैल्प की समस्या दूर हो जाएगी.
3- ऑलिव ऑयल को अपने बालों में लगाकर मसाज करें. अब थोड़े से पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर लगाकर सूखने दें. बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें. यह तरीका आपकी ड्राई स्कैल्प की समस्या को दूर कर सकता है.
स्किन के लिए फायदेमंद होता है वाइन फेशियल
चेहरे की खूबसूरती को निखारता है लहसुन
आपकी डैमेज स्किन को रिपेयर करते है टिप्स