लखनऊ: 22 अगस्त यानि कल पुरे देश में मुस्लिम समुदाय द्वारा बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा, जिसमे समुदाय द्वारा नमाज़ अता करने के बाद क़ुरबानी दी जाएगी. लेकिन उत्तर प्रदेश में इस त्यौहार पर एक नई पहल की गई है, यहाँ की एक बेकरी में विशेष तरह का केक बनाया गया है, जिसमे बकरे की फोटो है. ये लोग आग्रह कर रहे हैं कि बकरे की जगह इस केक को काटा जाए.
बकरीद पर टाइगर को काटने की तैयारी!!
इस केक को खरीदने गए एक मुस्लिम भाई का कहना है कि "बकरीद पर एक जानवर की क़ुरबानी देने का रिवाज़ सही नहीं है, मैं सभी को अपील करता हूं कि एक जानवर के बजाय केक काटकर त्यौहार मनाएं." उल्लेखनीय है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन को बकरीद पर विशेष निर्देश दिए थे.
बकरीद पर योगी के सख्त निर्देश, खुले में न दी जाए कुर्बानी
योगी ने प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि इस बात का ख़ास ध्यान रखा जाए कि बकरीद पर खुले में क़ुर्बानी न दी जाए, साथ ही क़ुर्बानी के दौरान निकला खून और अन्य सामग्री ड्रेनेज में बहाई जाए. योगी ने ये भी हिदायत दी थी कि बिना शोरगुल के त्यौहार मनाया जाए, क्योंकि देश में 7 दिन का राजकीय शोक है.
खबरें और भी:-
मौलाना सैफ अब्बास की मुस्लिमों से अपील, बकरीद शांतिपूर्वक मनाएं देश में शोक है
Bakrid 2018 : मार्केट में आया 'बाहुबली बकरा' जिसने भी देखा हैरान रह गया....
Video : लड़कियों को देखते ही बकरे को आया गुस्सा और कर दिया भद्दा काम