आईफोन और आईपैड के लिए एप्लीकेशन बाजार में कई यूजर फ्रेंडली एप्लीकेशन मौजूद है. इन एप्लीकेशन में फोटो शेयरिंग से जुड़ी एप्लीकेशन को ज्यादा पसंद किया जाता है. आईफोन और आईपैड के लिए एक ऐसी ही नई एप्लीकेशन इंस्टाग्राम को लांच किया गया है. जिसे यूजर्स अपने आईफोन और आईपैड में इंस्टाल कर यूजर फोटो कैपचरिंग और शेयरिंग, दोनों कर सकते है. आई फोन और आई पैड के लिए डिजाइन की गयी नई इंस्टाग्राम में नार्मल सी तस्वीर को भी मॉडीफाई करने के साथ कई तरह के इफैक्ट का प्रयोग कर पेश किया जा सकता है.
आजकल ज्यादातर लोग अपने मोबाइल फोन से ही फोटो और वीडियो कैपचरिंग करना पसंद करते है. यूजर्स के इसी क्रेज को देखते हुए कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोन में हाई डेफिनेशन कैमरा प्रोवाइड करा रही है. आपको बता दें कि, इंस्टाग्राम को खास आई फोन, पैड आपरेटिंग सिस्टम के लिए डिजाइन किया गया है.
इस एप्लीकेशन में चार लेयर का ऑप्शन दिया गया है जिसे पिक्चर में एप्लाई करने के बाद फोटो क्वलिटी पहले के मुकाबले काफी बेहतर हो जाती है. वहीं ये इंस्टाग्राम 2.0 पिछले वर्जन के मुकाबले 200 गुना ज्यादा तेजी से काम करती है.
एंड्राइड ऐप पर आने वाले ऐड से हो गए है परेशान, तो अपनाए ये तरीका
अब इस कंपनी की वॉयस कॉल सर्विस होगी बंद
OnePlus 5T की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
फ्लिपकार्ट में चल रहा है सैमसंग मोबाईल फेस्ट