नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भले ही बीमार होकर अपना इलाज कराने के लिये अस्पताल में भर्ती है लेकिन वे वहां भी हर किसी की मदद करने के लिये हर दम तैयार रहती है। इसका उदाहरण एक बार फिर उस वक्त आया जब उन्होंने एक मोटी महिला को भारत आने के लिये वीजा दिलाने में मदद की।
बताया गया है कि मिस्त्र के इस्कंदरिया में रहने वाली ईमान अहमद को इसलिये भारत आने के लिये वीजा जारी नहीं किया जा रहा था क्योंकि उसका वजन सामान्य महिला की तुलना में इतना अधिक है कि एक बार तो विश्वास ही नहीं किया जा सकता।
बताया जाता है कि ईमान का वजन पांच क्विंटल है और वह अपने इलाज के लिये मुंबई आना चाहती थी। लेकिन उसके वजन के कारण वीजा जारी नहीं हुआ तो मुंबई के सर्जन डाॅ. मुफ्ती लकड़ावाला ने इसकी जानकारी सुषमा स्वराज को दे दी।
इसके बाद सुषमा ने काहिरा स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करते हुये वीजा जारी कराने में मदद कर दी। वीजा जारी होने की जानकारी डाॅ. लकड़ावाला ने ही सुषमा स्वराज को दी थी। बताया गया है कि ईमान अहमद डाॅ. लकड़ावाला से ही अपना इलाज कराने के लिये मुंबई आना चाहती है।