आप सभी इस बात को जानते ही होंगे कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जलझूलनी, जयंती और परिवर्तिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है और आज भाद्रपद मास की एकादशी है. आपको बता दें कि आज के दिन भगवान के वामन स्वरूप की पूजा करने के लिए लोग एकत्रित होते हैं. आज के दिन भगवान विष्णु की आराधना करने से तीनों लोकों में यश और वैभव की प्राप्ति होती है. कहते हैं कि आज परिवर्तिनी एकादशी में व्रत व उपवास करने से मनुष्य को मृत्यु के बाद बैकुंठ की प्राप्ति होती है.
अगर आप इन सभी बातों को नहीं जानते हैं तो आज जान लीजिए. यह भी कहा जाता है कि परिवर्तिनी एकादशी पर दान पुण्य करने का विशेष महत्व होता है और इसके साथ ही आज के दिन गरीबों को वस्त्र, धन, फल और मिठाई का दान करने से मनुष्य को पापों से मुक्ति मिल जाती है. जो भी आज के दिन व्रत करता है उसे पुण्य की प्राप्ति होती है और यह भी कहते हैं कि एकादशी के व्रत में नमक का सेवन नहीं करना चाहिए वरना पाप लगता है. अब आज हम बताएंगे आपको आज के दिन कुछ खास उपाय, जिन्हे करने से व्यक्ति को कई परेशानियों से मुक्ति मिलती है.
इस बार 23 सितंबर को रखे अनंत चतुर्दशी व्रत, ऐसे करें लाभकारी पूजन