नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर 13 दिसम्बर को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस वापस ले लिया। आयोग ने कहा कि उस प्रावधान की समीक्षा की जा रही है जिसके तहत उन्हें यह नोटिस दिया गया था।
नोटिस वापस लेते हुए आयोग ने कहा, ‘‘आयोग की राय है कि डिजीटल और इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के कई गुना विस्तार के कारण वर्तमान आदर्श आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व कानून, 1951 की धारा 126 तथा अन्य संबंधित प्रावधानों की समीक्षा की जरूरत है ताकि इसे वर्तमान की जरूरतों एवं चुनौतियों तथा भविष्य की स्थितियों से निपटने में सक्षम बनाया जा सके।’’
चुनाव आयोग को शिकायत मिली थी कि मतदान से 48 घंटे पूर्व प्रचार अभियान समाप्त होने का प्रावधान सूचना प्रौद्योगिकी के युग में कारगर नहीं रह गया है। इसके बाद आयोग ने प्रावधान में संशोधन को लेकर सुझाव देने के लिए एक समिति के गठन का निर्णय किया है।
आपको बता दे कि गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान टीवी इंटरव्यू देने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव आयोग ने नोटिस दिया था. आयोग ने 13 दिसंबर को यह नोटिस जारी किया था.
कांग्रेस का दावा एग्जिट पोल के विपरीत नतीजे आएँगे
चुनाव 2017 : भाजपा - कांग्रेस की किस्मत का फैसला आज