नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग अब केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री जांचने का काम करेगा। यह आदेश दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दिया है। कोर्ट ने यह कहा है कि डिग्री की जांच करने के बाद रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी जाये। मालूम हो कि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर यह आरोप लगा था कि उन्होंने चुनाव के वक्त आयोग में अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी दी थी।
इसके बाद उनका मामला सुर्खियों में भी आया था और वे विपक्षी दलों के निशाने पर भी आई थी। बीते दिनों ही केन्द्र की मोदी सरकार ने उनसे पुराना मंत्रालय वापस लेते हुये कपड़ा मंत्री बनाया था। लेकिन उनकी मुसीबत कोर्ट के आदेश के बाद बढ़ गई है।
कोर्ट ने शुक्रवार को न केवल उनकी डिग्री की जांच करने का आदेश दिया है वहीं मामले में स्मृति को तलब करने या न करने संबंधी निर्णय भी लिया है। कोर्ट ने डिग्री जांचने संबंधी फैसले के बाद मामले को फिलहाल 15 अक्टुबर तक स्थगित करने का भी ऐलान किया है। बताया गया है कि कोर्ट के आदेश के बाद स्मृति ईरानी की चिंता बढ़ गई है।
जेट एयरवेज ने कर दिया था स्मृति ईरानी को नौकरी देने से इंकार