चंडीगढ़, (राय): मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के जिला मजिस्ट्रेट श्री अजित बालाजी ने अधिसूचना जरी कर कहा कि चंडीगढ़ के नए मेयर का चुनाव अगले वर्ष 9 जनवरी को होगा। उन्होंने यह भी बताया कि इसी दिन वरिष्ठ उप-महापौर व उप-महापौर के चुनाव भी होंगे।
बता दे कि वर्तमान मेयर आशा जायसवाल का कार्यकाल अगले वर्ष 8 जनवरी को समाप्त हो रहा है, इस बार मेयर जनरल वर्ग से चुना जाएगा। गौरतलब है कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने गत अगस्त माह में मनोनीत पार्षदों के मेयर चुनाव में मतदान करने पर रोक लगा दी थी।
इस संबंध में प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट का द्वार खटखटाया है पर वहां से कोई राहत नहीं मिली है। आपको बता दे कि निगम के वर्ष 1996 से अस्तित्व में आने के बाद यह पहला ऐसा मौका होगा जिसमें मनोनीत पार्षद मतदान नहीं कर सकेंगे।