चुनावी मैदान में उतरेगी स्वराज इंडिया

चुनावी मैदान में उतरेगी स्वराज इंडिया
Share:

नई दिल्ली : आगामी दिनों के भीतर होने वाले विधानसभा चुनाव के मैदान में हाल ही के दौरान गठित स्वराज इंडिया पार्टी भी उतरने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि स्वराज इंडिया का गठन आम आदमी पार्टी से निष्कासित नेता योगेन्द्र यादव ने किया है।

आगामी दिनों में पंजाब, उत्तरप्रदेश, गुजरात और गोवा के साथ ही उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव होना है। स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव का कहना है कि वे अपने दल को विधानसभा चुनावों में उतारने पर विचार कर रहे है। समझा जा रहा है कि यादव चुनाव में हिस्सा लेने के लिये तैयारी कर रहे है।

उन्होंने दिल्ली के एमसीडी चुनाव में भी उतरने की बात कही है। उनका कहना है कि चुनाव लड़ने के बारे में पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय होगा। हालांकि योगेन्द्र का यह भी कहना था कि वे किसी का खेल खराब नहीं करना चाहते है, परंतु यदि पार्टी ने चुनाव लड़ तो हम अपने विरोधी दलों को टक्कर जरूर देंगे। इधर स्वराज इंडिया के नेता आनंद कुमार ने अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी की कथनी तथा करनी में अंतर दिखाई देने लगा है।

अब योगेन्द्र यादव भी कूदे अपनी पार्टी बनाने में

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -