डार्क स्पॉट हमारे चेहरे के सारे लुक को खराब कर देते है.चेहरे पर डार्क स्पॉट पड़ने की असल वजह पिंपल्स है. चेहरे पर लगातार पिंपल्स होने से दाग बन जाते है, जो डार्क स्पॉट बन जाते है. इसको आप कुछ घरेलू तरीके अपनाकर दूर कर सकते है.
1-एलोवेरा जैल लगाने से त्वचा पर पड़े गहरे चकत्ते धीरे-धीरे हल्के पड़ने लगते हैं और इनसे मुंहसे भी ठीक हो जाते हैं. इसलिए अपने चेहरे पर एलोवेरा जैल लगाएं.
2-चेहरे पर लहसुन का पेस्ट लगाने से पिंपल्स की समस्या तो दूर होती ही है साथ ही डार्क स्पॉट हल्के पड़ जाते है.
3-वैसे तो ग्रीन टी का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है. ग्रीन टी को चेहरे पर गीला कर के लगाने से चेहरे का रंग साफ हो जाता है.
4-शहद को चंदन पाऊडर के साथ मिलाइए और उसमें हल्का सा नींबू निचोड़ लीजिए. इस पैक को चेहरे पर लगा कर साफ करें.
5-आलू के पीस को मसल कर उसके रस को चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे पर ग्लो आएगा और डार्क स्पॉट की समस्या दर होगी.
विटामिन इ दूर करेगा आपके शरीर से स्ट्रेच मार्क्स