google Music में क्षेत्रीय संगीत का मजा !

google Music में क्षेत्रीय संगीत का मजा !
Share:

google Music, गूगल की एक पेड म्यूजिक सर्विस है जो 15 दिन के लिए फ्री मिलती है. इसके साथ गूगल की लेटेस्ट एप्प aero है. जिसकी टेस्टिंग मुंबई और बैंगलोर में चल रही है.

इसके माध्यम से यूजर ऑनलाइन खाना तो मंगवा पायेगा ही . साथ ही साथ अपने पास के मुजूदा एलेक्ट्रिशन एव प्लम्बर को भी बुला सकते है. वैसे हम बात कर रहे थे. google Music पर आप ऑनलाइन गाने सुनने के अलावा भाषाओ के फ़िल्टर  भी कर सकते है. उसके लिए आपको सबसे पहले  इसके लिए साइन इन करना होता है. फिर भाषाओ का चुनाव करके अपने क्षेत्रीय म्यूजिक का आनंद ले पायेगे.

गूगल के द्वारा यूजर को फ्री रेडिओ सर्विस भी दी जाती है. जिसमे  मूड,एक्टिविटी और सिचुएशन के हिसाब से प्लेलिस्ट मिलती है. सिचुएशन प्लेलिस्ट आपकी लोकेशन  को एक्सेस करके काम करता है. यदि अपने गूगल अकाउंट में लोकेशन हिस्ट्री को ऑन कर रखी है. तो यह अपने आप काम करने लगेगी. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

ऐसे ले फ्री में मिल रहा है हंगामा म्यूजिक सब्सक्रिप्शन !

कैसे उठाये फ्री म्यूजिक का लाभ !

इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है फ्री म्यूजिक सब्सक्रिप्शन !

Google Map में आ रहा है, न्यू फीचर !

क्या है Facebook एप्प का कैमरा फीचर!

ऐसे ले फ्री में मिल रहा है हंगामा म्यूजिक सब्सक्रिप्शन !

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -