नई दिल्ली. ट्रैक्टर फसल जोतने के बहुत काम आता है, इस क्षेत्र में भी नई टेक्नोलॉजी की जरूरत है ताकि खेती में मदद मिल सके. भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग ग्रुप Escorts ने देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लांच किया है. Escorts ने बुधवार के दिन इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर कॉन्सेप्ट और हाइड्रोस्टैटिक ट्रैक्टर के कॉन्सेप्ट को सबके सामने रखा है. इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि इस प्लेटफॉर्म पर खेती और कंस्ट्रक्शन से जुड़े भविष्य के उपकरण मिलेंगे. इस प्लान पर 20 से 30 करोड़ रुपए खर्च किये जाने की संभावना है.
कंपनी के इस सार्थक प्रयास के अलावा कंपनी ने डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट मार्केट के लिए अपने प्रमुख ब्रांड्स फार्मट्रेक और पॉवर ट्रेक के अंतर्गत 22 एचपी से 90 एचपी तक की रेंज वाले पोर्टफोलियो के बारे में भी बताया है. इसे 43 इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से सेल किया जाता है. कंपनी इस पहल को एक्सक्लूसिव 2017 का हिस्सा बता रही है.
Escorts के नए प्रोडक्ट में 70 से 90 हॉर्स पावर वाली न्यू एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर सीरीज, 22 से 30 एचपी की रेंज में कॉम्पेक्ट ट्रैक्टर, धान की खेती और ढुलाई के लिए क्रॉसओवर ट्रैक्टर और श्रेणी 4 के एमिशन स्टेण्डर्ड का पालन करने वाले सीआरडीआई इंजन वाला केबिन युक्त ट्रैक्टर शामिल है. इस ट्रैक्टर की लांचिंग पर eskorts के एमडी निखिल नंदा ने बताया कि कंपनी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट की लॉन्चिंग कर गौरवान्वित महसूस कर रही है. हमने आज की स्थिति और किसानो की जरूरतों को देखते हुए ये प्रोडक्ट पेश किये है. यह प्रोडक्ट हमारी बेहतर इंजीनियरिंग का एक नमूना है. यह नई ट्रैक्टर सीरीज एक अलग एक्सपीरियंस और कम्फर्ट देगी.
ये भी पढ़े
होंडा ने लांच की नई बाइक CB150R, जानिए इसके बारे में
कॉन्फेडरेट देगी हार्ले डेविडसन को टक्कर
जानिए भारत में सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक के नाम
पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?