स्मार्टफोन के बढ़ते चलन में एक और ट्रेन्ड निकल कर सामने आ रहा है. इसी के चलते हुवावे कंपनी ने अपने बड़े स्क्रीन के स्मार्टफोन या टेबलेट को मार्केट में लांच किया गया. आधिकारिक तौर पर कंपनी ने फ़ोन की उपलब्धता एव कीमत पर कोई प्रकाश नहीं डाला है.
लेकिन इसके बेहतरीन वेरिएंट की जानकारी दी है. कंपनी ने इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता के आधार पर अपने इस नये डिवाइस में कई वेरिएंट दिये है. जिनमे शामिल है, 3 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इनबिल्ट, 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज तथा 4 जीबी के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है. हुवावे मीडियापैड एम 3 लाइट टैबलेट का वजन इसके नाम के अनुरूप 310 ग्राम है. कंपनी बड़ी बेटरी के साथ इसको लांच किया.
कंपनी ने वेरिएंट यूजर की जरुरत को ध्यान में रखते हुए दिये है. अगर आप किसी प्रोफेशनल में है, जहाँ आपको ट्रेवल करने के साथ अपने लैपटॉप को कैर्री करना होता है. तो यह डिवाइस आपके लिए ही बना है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिए बने रहे व स्टोरी शेयर करे.
आज लांच होने वाला है moto z2 play स्मार्टफोन
वनप्लस के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा एंड्राइड O वर्जन अपडेट.
जानिये सैमसंग नोटबुक 9 प्रो के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग ने लांच किया नोटबुक 9 प्रो !
साल के अंत में किन कंपनीयो टेबलेट फ़ोन आ सकते है?