छत्तीसगढ़: सुसाइड गेम 'ब्लू व्हेल' के भंवर में फंसा उत्कृष्ट विद्यालय खिलचीपुर की दसवीं का छात्र अगस्त माह से अपने स्कूल नहीं गया था. जिसकी भनक तक उसके माता-पिता तक को नहीं लगी थी.
विधार्थी जब स्कूल में त्रैमासिक परीक्षा में 16 सितंबर को हुए संस्कृत के प्रश्न-पत्र की कॉपी में अपनी लिखा कि 'व्हेल' उसे अंतिम टास्क में आत्महत्या करने के लिए धमकी दे रहा है, उससे कहा जा रहा है कि, अगर ऐसा नहीं किया तो उसके माता--पिता की हत्या कर दी जाएगी. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब शिक्षक ने तिमाही परीक्षा की कॉपी जांची.
कल सुबह प्राचार्य आनंदीलाल नामदेव छात्र के घर पहुंचे और उसे समझाया. उसके बाद छात्र का डर थोड़ा कम हुआ, फिर उसने कहा 'सर मैं अब पढ़ाई में मन लगाऊंगा'. इस मसले पर प्राचार्य और छात्र के पिता कहना है कि छात्र के मन में अभी भी डर बना हुआ है. लगातार उसे समझाया जा रहा है. फ़िलहाल एसडीएम और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी भी छात्र की काउंसलिंग कर रहे हैं.
आपसी विवाद में चाकू से गोदकर की युवक की हत्या
आर्मी अफसर ने पत्नी को चरित्रहीन बताकर किया बदनाम
सोशल साइट के माध्यम से पकड़े गए चोर