फेसबुक पर पिछले दिनों डेटा लीक की खबरे काफी चर्चा में रही. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने फिर से एक बार भविष्य में डेटा लीक को लेकर अपने निवेशकों को आगाह किया है. फेसबुक ने कहा है कि भविष्य में डेटा लीक जैसी और भी घटनाएं सामने आ सकती हैं. फेसबुक ने ये बात अमेरिकी सिक्यॉरिटीज ऐंड एक्सचेंज कमिशन को दी गई रिपोर्ट में कही है. फेसबुक का ये कहना भी है कि डेटा लीक से कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है और कंपनी की इससे नकारात्मक छवि बनती है.
फेसबुक ने सिक्यॉरिटीज ऐंड एक्सचेंज कमिशन को दी गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सुरक्षा और कॉन्टेंट समीक्षा के लिए बड़ी राशि खर्च की जा रही है. इसके तहत फेसबुक यूजर्स के डेटा को गलत उपयोग से दूर रखने में सहायता मिलेगी.
सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने इस तरह का संदेह जताया है कि डेटा लीक का सबसे ज्यादा उपयोग गलत जानकारियां फैलाने के साथ ही चुनावी कैंपेन में किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि इस तरह की समस्याओं से फेसबुक पर यूजर्स का भरोसा कम हो सकता है. ब्रैंड इमेज घट सकती है और बिजनस पर भी असर पड़ सकता है.