सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने यूजर्स के लिए कई तरह के फीचर्स पेश करती रहती है. लेकिन इस बार फेसबुक ने कोई नया फीचर्स पेश करने के बजाए अपने एक फीचर को हटाने का फैसला किया है. अगर आप भी एक फेसबुक यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए भी काफी जरूरी है. अगर आप फेसबुक पर एक्टिव रहते है तो आपको फेसबुक पर आने वाली कैंडी क्रश की रिक्वेस्ट जरूर याद होगी. कैंडी क्रश की रिक्वेस्ट ने आपको भी जरूर परेशान किया होगा. ये ऐप रिक्वेस्ट का एक ऐसा फीचर है, जिसे कई यूजर्स बिलकुल भी पसंद नहीं करते.
यही कारण है कि अब फेसबुक इसे हटाने जा रहा है. फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि फेसबुक ऐप इनवाइट फीचर को हटाने जा रही है. अगर फेसबुक इस फीचर को हटा देता है,तो यूजर्स को कैंडी क्रश सागा जैसे तमाम ऐप के इनवाइट से खुद को बचा सकते है.
फेसबुक ने जानकारी देते हुए अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि, 'फेसबुक थर्ड पार्टी ऐप इनवाइट को बंद कर रहा है. थर्ड पार्टी ऐप के नोटिफिकेशन को यूजर्स को कई बार ब्लॉक भी करते थे और कई बार उसे हाइड करते थे, फिर भी इस तरह के ऐप की रिक्वेस्ट आ ही जाती हैं.'
इन फोन्स पर मिल रहा 5 हजार से भी ज्यादा का डिस्काउंट
खरीद रहे है एयर प्यूरिफायर, तो ध्यान रखें ये बातें
शाओमी दे रहा 19 लाख 48 हजार रुपए का इनाम
लिनोवो K8 प्लस के दाम में हुई कटौती