facebook, फेसबुक आजकल काफी नए फीचर मार्केट में लेके आ रहा है, इससे कुछ दिनों पहले फेसबुक मैसेंजर पर फेसबुक ने अपडेट दिया था, अभी नया अपडेट यह है कि कोई भी यूज़र्स अपने चुने हुए नेताओ को आसानी से खोज कर फॉलो कर सकता है, वेसे यह टूल यूज़र्स के आस-पास के लोकेशन पर आधारित प्रतिनिधियों की लिस्ट बनाकर यूज़र्स को पहले नेताओ को तेजी से जोड़ने का मौका देगा, इस टूल का नाम "टाउन हॉल" है,
फेसबुक की ये सेवाएं US में मौजूद है, इसे टूल के माध्यम से यूज़र्स अपने आस-पड़ोस मौजूद सभी ऑफिशियल अधिकारियो से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ने में मदद करेगा, यह टूल यूज़र्स को सभी प्रतिनिधि के पर्सनल कांटेक्ट डिटेल भी उपलब्ध करवाएगा,
Cnet की एक रिपोर्ट में बतया है, मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि " यह फीचर नागरिको पर केंद्रित फीचर है इस पर कंपनी का ज्यादा फोकस होगा",
टाउन हॉल पर उस देश के बड़े 150 शहरो के नेताओ की जानकारी शामिल है, आगे भी कंपनी विस्तार करना चाहती है, जुकरबर्ग के पोस्ट के मुताबिक"राजनीति प्रक्रिया से जुड़ना बेहतर है, इससे लोग लोकतंत्र से तो जुड़ेंगे साथ ही साथ समाज से भी जुड़ेंगे,जिसके लिए फेसबुक ओर भी अच्छे प्रयास करता रहेगा,
आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.
फेसबुक कमेंट को मजेदार बनाने आ रहा है यह फीचर!
क्या आपको पता है कैसे फोड़ते है अंडा? नहीं, तो देखिए यह नई तकनीक
फेसबुक पर LIVE होता रहा गैंगरेप, देखते रहे 40 लोग