नई दिल्ली: आज हम आपको कुछ ऐसी महत्वपूर्ण चीजों से अवगत कराने जा रहे है जिससे हर व्यक्ति डरता है, जी हां आज हम आपको असफलता के बारे बताएंगे, यूं तो कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में असफल नहीं होना चाहता, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सफलता के बारे में ज्ञान हासिल होने के पीछे का सबसे बड़ा राज़ असफल होना है.
अनुच्छेद में कही गई बात पर आप खुद थोड़ा कंफ्यूज हो गए होंगे कि सफलता और असफलता के पीछे की कहानी क्या है, स्ट्रगल करने वाला व्यक्ति हर दिन कुछ न कुछ सीखता है, उसे स्ट्रगल एक फ्रेशर की वह स्टेज होती जिसमे उसे अच्छे और बुरे ही पहचान होती है. यही समय होता है जब व्यक्ति अपने बीते हुए कल से सीख कर अपना आज संवारता है, और अपने आज को देखकर आने वाले कल की कल्पना करता है.
इसीलिए हमे कभी भी असफलता से नहीं डरना चाहिए, जिंदगी हमें हर दिन कोई न कोई सबक सिखाती है, उसी सबक से हम कुछ सीख ले और उसे अपनी ताकत बनाए.
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.
पूर्वी रेलवे में ग्रुप 'सी' और ग्रुप 'डी' पर निकली कई पदों पर भर्ती
क्या कहता है 13 अगस्त का इतिहास