कई बार कान में पानी या धूल मिट्टी चले जाने के कारन हमारे कान में दर्द होना शुरू हो जाता है. जो धीरे धीरे फंगस इंफैक्शन में बदल जाता है.अगर आप भी किसी ऐसी ही समस्या का शिकार है तो आज हम आपको कान के फंगस इन्फेक्शन से आराम पाने के कुछ आसान उपायों के बारे में बताने जा रहे है.
1-कान में फंगस इन्फेक्शन हो जाने पर प्याज के रस की 1-2 बूंद कान में डालने से इन्फेक्शन ठीक हो जाता है और साथ ही दर्द से भी आराम मिलता है.
2-कान के दर्द में सरसों के तेल का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद होता है.कान दर्द होने पर सरसो के तेल को हल्का सा गर्म कर के अपने कान में डाले. इससे दर्द कम हो जाएगा.
3-लहसून भी कान के फंगस इन्फेक्शन से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकता है.लहसुन में भरपूर मात्रा में एंटी बैक्टिरियल गुण मौजूद होते है जो इन्फेक्शन से बचाव करने में मददगार है. इसे इस्तेमाल करने के लिए सरसों के तेल में लहसून की 1-2 कली डाल कर इसे भूरा होने तक पका ले.पक जाने पर तेल को हल्का ठंडा हो जाने दे..जब ये ठंडा हो जाये तो इसकी 1 बूंद कान में डाल लें.
पापड़ भी पहुंचा सकता है हमारी सेहत को नुकसान
पेट में दर्द होने पर फायदेमंद है जीरे का इस्तेमाल
वजन को कम कर सकती है सिर्फ एक ग्लास छाछ