नई दिल्ली : ऐसे खुशनसीब लोग बहुत कम होते हैं, जो आईएसआईएस जैसे खतरनाक संगठन के चंगुल से मुक्त होकर ज़िंदा वापस लौटते हैं.ऐसे लोगों में केरल के ईसाई धर्मगुरु फादर टॉम उजुन्नलिल का नाम शामिल किया जा सकता है, जो सकुशल वापस लौटे.
उल्लेखनीय है कि केरल के एक ईसाई धर्मगुरु फादर टॉम उजुन्नलिल को अदन में कुख्यात अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने 18 महीने पहले बंधक बना लिया था. उन्हें मुक्त कराने में सूडान और ओमान के शासकों और वेटिकन ने भी मदद की थी. फादर टॉम आज दिल्ली पहुंचे, जहां केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने उनका स्वागत कर ख़ुशी ज़ाहिर की, कि वे सकुशल वापस आ गए . फादर ने सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की.
बता दें कि ईसाई धर्मगुरु फादर टॉम उजुन्नलिल ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की. बाद में फादर टॉम ने प्रधान मंत्री मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ ही सूडान और ओमान के शासकों और वेटिकन के प्रयासों का जिक्र कर सभी के प्रति आभार प्रकट किया.
यह भी देखें
इस युवती ने पहले कबूला इस्लाम, फिर बनी हिन्दू
BJP के केंद्रीय मंत्री ने कहा, केरल के लोग खाते रहेंगे बीफ