कोई ख़ास दिन, कोई ख़ास पल जब गूगल अपना डूडल बदल देता है. अक्सर ही जब भी कोई ऐसा मौका आता है जो बहुत ही ज्यादा ख़ास होता है तो गूगल डूडल बदल देता है. ऐसे में आज भी गूगल ने अपना डूडल बदला है और आज गूगल ने अपना डूडल पिता को समर्पित किया है. आपको बता दें कि आज फादर्स डे है और यह दिन हर साल जून महीने के तीसरे संडे को मनाया जाता है. गूगल हर ख़ास व्यक्ति के जन्मदिन या अन्य दिन को मनाता है उन्हें अपना डूडल समर्पित कर इस बार भी गूगल ने पिता को डूडल समर्पित किया है. पिता एक ऐसा साया है जो अपने बच्चो पर कभी कोई आंच नहीं आने देता.
एक पिता ही है जो कभी कुछ कहता नहीं है लेकिन आपकी हर छोटी से छोटी बात को वो नोटिस करते हैं. पिता की बच्चो के ऊपर एक आसमान बनकर अटल रहते हैं जो उनके ऊपर कभी गम के बादल नहीं छाने देते ना ही उनपर कभी कोई आंच आने देते हैं. पिता की जगह इस दुनिया में कोई नहीं ले सकता भले ही वह कितनी भी कोशिह कर ले ऊपर से गर्म मिजाजी अंदर से नर्म केवल पिता हो सकते है और आज उन्ही को गूगल ने अपना डूडल समर्पित कर दिया है जो बहुत प्यारा लग रहा है. गूगल डूडल में छोटे-छोटे हाथ नजर आ रहे हैं लेकिन एक ऊँगली उन हाथो में एक्स्ट्रा बनाई गई है जो उन्हें संभालने के लिए है. जैसे कदमों के लड़खड़ाने पर पिता संभालते हैं.
Father's Day Spl : इस साल इन सेलिब्रिटीज के घर गूंजेगी किलकारी
फादर्स डे पर दर्शकों को स्पेशल सरप्राइज देने वाले हैं 'संजू'