सैमसंग गैलेक्सी S8 एव S8 प्लस का आगाज भारत में में चूका है, प्री बुकिंग के लिए आप फ्लिपकार्ट भारतीय ईकॉमर्स वेबसाइट पर जाकर के बुकिंग करवा पायेगे. सुनने में ऐसा आ रहा है कि शुरुवाती दौर में फ्लिपकार्ट ही प्रमोशन करने वाली है, 5 मई में स्मार्टफोन को लोगो तक पहुंचाया जा सकता है, ऑनलाइन बुकिंग से रिलेटेड सावधानियों के लिए अवश्य ध्यान रखे.
कंपनी ने नोट 8 को साल के दूसरे 6 माह में लांच किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन का स्केच ऑनलाइन लीक हुआ है,जिसके अंतर्गत, कुछ बातें सामने यह आयी है की गैलेक्सी S8 के स्पेसिफिकेशन का पता चलता है. कुओ के मुताबिक S8 में आने वाले कुछ फीचर नोट 8 में होने की बात सामने आयी है.
जैसे रियर फिंगर प्रिंट्स सेंसर,एक 6.4 इंच का DHD + ओलेड डिस्प्ले और एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर या स्नैपड्रैगन MSM8998 प्रोसेसर हो सकता है. इसके बीच में सैमसंग के कोई दूसरे स्मार्टफोन मार्किट में आएंगे इस बात पर कोई खुलासा नहीं है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो भारत में हुआ लॉन्च
10000 से भी सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस3, गैलेक्सी बुक लॉन्च
सैमसंग गैलेक्सी s8 व s8+ कल हो सकता है लांच
स्मार्टफोन्स गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग Dex