फेंगशुई की ये चीजें घर में रखने मात्र से होंगे फायेदे ही फायेदे

फेंगशुई की ये चीजें घर में रखने मात्र से होंगे फायेदे ही फायेदे
Share:

घरो में कभी कभी नोंक झोक तो होती रहती है लेकिन किसी किसी घर में बहुत ज्यादा ही मनमुटाव हो जाता है फेंगशुई के आधार का पर घरो में लड़ाई झगड़ो का कारण घर में रखी वस्तुओ से है. यदि हम फेंगशुई के आधार पर घरो में इन वस्तुए को रखेंगे तो हम इन घरो की चिक चिक से और घरो में चल रही परेशानियों को समाप्त कर सकते है. 

फेंगशुई के आधार पर घरो में रंग बिरंगे फूलो के गुलदस्तो से अपना घर सजाये इससे आपके मन में शान्ति बनी रहेगी मन विचलित नहीं होगा, घरो में खुशियाँ बनी रहेगी मन प्रफुल्लित बना रहता है.

तीन टांगो वाला मेंढक घर या ऑफिस में रखने से बिजनेस-व्यापार अच्छा चलता है इस मेंढक को रसोई घर या बाथरूम में कभी नहीं रखे इससे उसका विपरीत फल मिलता है.

लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से घर में सुख शान्ति बनी रहती है बुद्धा समृद्धि का प्रतीक माना जाता है इसे लिविंग रूम में मुख्य दरवाज़े पर तिरछी दिशा में रखे.

कछुए को फेंगशुई के आधार पर शुभ माना जाता है इसे घर में रखने से सफलता प्राप्त होती है धन दौलत व खुशिया बनी रहती है कछुए को ऑफिस या घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए| ध्यान रखे कछुए को जब भी रखे उसका चेहरा अन्दर की और होना चाहिए तभी दिशा शुभ होगी इसे कभी जोड़े में न रखे.

 फेंगशुई के अनुसार माना जाता है कि आपसी संबंधों को बढ़ाने के लिए घर में पीले रंग के फूलो का गुलदस्ता रखे.

 

तो क्या आप भी बाथरूम में बाल्टी ऐसे ही छोड़ देते है

मछलियों को घर में रखने से होगा वास्तुदोष का निवारण

फेंगशुई के ये उपाय दूर करते है आपका दुर्भाग्य

घोड़ा खोल सकता है आपकी सफलता के द्वार

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -