मुंबई : मुंबई आग की घटनाओं से ही बाहर नहीं आ पा रहा है. अभी कुछ समय पहले ही मुंबई के लोअर परेल इलाके में कमला मिल्स कंपाउंड में स्थित एक रेस्टोबार में आग लग जग जाने से तकरीबन 15 लोग जिन्दा जल गए थे. इसी तरह अब मुंबई की एक लकड़ी की दुकान में आग लगने की खबर सामने आयी है.
बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से बहुत नुकसान हुआ है. वहीँ दुकान में लगी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 3 वॉटर इंजन और 3 वॉटर टैंक पहुचाये गए. जानकारी के अनुसार यह भयावह आग मुंबई के अँधेरी के एसवी रोड स्थित एक लकड़ी की दुकान में लगी. बीती रात लगी इस आग की चपेट में आने से लगभग 7 दुकाने राख के ढेर में तब्दील हो गयी.
जो दुकाने जल गयी हैं उनके बिल्डिंग और रिपेरिंग का कार्य किया जाता था. वहीँ आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 6 गाड़ियों और पानी के 4 टैंकरों की मदद ली गयी. इतना ही नहीं बीते 2 हफ़्तों में मुंबई में आग की आधा दर्जन घटनाएं हुई जिसमे तकरीबन 19 लोगों के मारे जाने की खबर है. अभी कमला मिल्स की आग ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि अब यह आग की खबर आ गयी. हालाँकि इस आग में किसी के भी हताहत होने की जानकरी नहीं मिली है.
कमला मिल अग्निकांड: पब मालिकों के सिर इनाम घोषित