श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर राज्य के श्रीनगर में एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट इंस्टीट्युट की इमारत से फायरिंग की आवाज आने के बाद भवन को घेर लिया गया। सुरक्षा बलों ने भवन को खाली करवा दिया गया। इस दौरान फायरिंग में सेना के जवान घायल हो गए। सेना ने आशंका जताई है कि पंपोर में मौजूद इस इमारत में दो आतंकी अभी भी छिपे है।
हालांकि हमले को लेकर अधिक जानकारी नहीं जुटाई गई है। बता दे कि फायरिंग के कारण इंस्टीट्युट के कैंपस में जो इमारत है उसमें आग लग गई है। मिली जानकारी के अनुसार अभी सर्चिंग जारी है। फिलहाल किसी प्रकार की हलचल नहीं हो रही है तो दूसरी ओर फायरिंग भी रूकी हुई है।
यही नहीं सेना के जवान भवन में दाखिल हो गए हैं। हालांकि अभी पूरे भवन का जायजा नहीं लिया गया है। भवन में मौजूद लोगों को भवन से बाहर निकालकर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। सेना यहां मुस्तैदी से कार्य कर रही है।