इस मोटरसाइकिल को बनाने वाली कंपनी का नाम टॉर्क मोटरसाइकिल है। यह मोटरसाइकिल 7 साल की कड़ी मेहनत और रिसर्च के बाद सामने आई है। इस मोटरसाईकिल का नाम “टॉर्क T6X” है। बताया जा रहा है कि यह मोबाइल से चलने वाली पहली बाइक है जो भारत में लांच हुई है अभी कंपनी ने इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है पर यह माना जा रहा है की इसकी कीमत 1.25 लाख रुपए तक हो सकती है।
कंपनी ने इस बाइक के बारे में यह कहा है की इसे एक बार चार्ज करने पर करीब 100 किमी की दुरी तय करवा देगी। इस बाइक में क्लाउड कनेटिविटी, फ़ोन चार्जिंग और जीपीएस जैसी सुविधाए भी दी गयी है। इस बाइक की बैटरी को एक घण्टे में 80 % तक चार्जिंग कर सकते है। फुल चार्ज होने एक लिए यह दो घण्टे का समय लेती है। कंपनी का दावा है की बाइक को सामान्य रूप से इस्तमाल करने पर इसकी बैटरी 80000 से 100000 किमी तक चल जाएगी। इस बाइक में आपको अधिकतम 100 किमी प्रति घण्टे की रफ़्तार मिल जाएगी।