पेशावर : अपने की पाले हुए आतंकियों का शिकार एक बार फिर पाकिस्तान खुद हुआ. पाकिस्तान के शहर पेशावर के बिलाल टाउन के जीटी रोड स्थित एक होटल में हुए धमाके में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. इस धमाके में 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. पाकिस्तानी अखबारों की खबर के मुताबिक पुलिस की एक टीम और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. इसके साथ एक बमनिरोधक दस्ते को भी वहां भेजा गया है.
सूत्रों के अनुसार यह धमाका होटल की चौथी मंजिल स्थित कमरा नंबर 408 में हुआ था. इस धमाके में होटल की पार्किंग में मौजूद कारों को भी काफी नुकसान हुआ है. पुलिस का कहना है कि यह धमाका गैस लीक या किसी विस्फोटक पदार्थ की वजह से हुआ था.
इस धमाके में मारे गए सभी लोग खैबर पख्तूनख्वा इलाके के रहने वाले थे. पुलिस ने कहा कि वह विस्फोट के पीछे की असली वजहों का पता लगाने में जुटी हुई है. गौरतलब है की पाकिस्तान जो कि दुनियाभर के दहशतगर्दो का ठिकाना बन चुका है खुद भी उनकी नापाक हरकतों से महफूज नहीं और आये दिन पाक के शहरों में इस तरह कि वारदातें होती रहती है जिसमे कई बेकसूर जाने चली जाती है.
पुलवामा: सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी
पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के बाद क्रिकेट छोड़ना चाहते थे सचिन
पाक ने उठाया अमरीका के खिलाफ बड़ा कदम
पकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत