कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरूवार को सुबह सेंसेक्स की सामान्य शुरुआत तेजी से हुई. वहीं निफ़्टी में गिरावट का रुख देखा गया. हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल बने रहने से उतार-चढ़ाव लगा रहता है. वैश्विक उतार -चढ़ाव के कारण बाजार का माहौल स्थिर नहीं रह पा रहा है.
बता दें कि गुरूवार के कारोबार में शेयर बाजार की सपाट शुरूआत हुई .एफएमसीजी और पीएसयू बैंक को छोड़कर दूसरे सभी इंडेक्स में प्रारम्भिक तेजी देखी गई.फर्मा और मेटल इंडेक्स में ज्यादा गिरावट दिखी। फार्मा इंडेक्स में 0.34 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.25 फीसदी गिरावट दिखी, वहीं इंफोसिस, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स और ओएनजीसी के शेयरों में तेजी दिखी.
उल्लेखनीय है किगुरूवार को सुबह 10:49 बजे सेंसेक्स 07 अंकों की हल्की तेजी के साथ 34440पर कारोबार कर रहा है . वहीं निफ़्टी 02अंकों की गिरावट के साथ 10629पर कारोबार कर रहा है . इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी क्रमशः तेजी और मंदी देखी गई. बीएसई07 अंकों की तेजी के साथ 34440पर कारोबार कर रहा , वहीं एनएसई 02अंकों की गिरावट के साथ 10629 पर कारोबार कर रहा है.
यह भी देखें
प्रधानमंत्री ने की अर्थशास्त्रियों संग बैठक
विश्व बैंक ने भारत की ग्रोथ को संतोषजनक बताया