भारत कि सबसे बड़ी ई -कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में विश्व की सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने निवेश किया है. इसके अलवा दो अन्य कंपनियों पर भी निवेश किया है जिनमे ई-बे और टेनसेंट में निवेश किया है. इन तीनो कंपनियों पर 1.4 बिलियन डॉलर का निवेश किया गया है. फ्लिपकार्ट के 10 साल के इतिहास पर इतनी बड़ी फंडिंग अभी तक नहीं मिली है.
इस निवेश के साथ भारतीय स्टार्टअप पर निवेश की जाने वाली बड़ी रकम है. फ्लिपकार्ट का ई-बे पर अधिग्रहण की बाद भी की जा रही है. ऐसा मन जा रहा है कि भविष्य में ई-बे का मार्केट फ्लिपकार्ट का हो जाये. वैसे ई-बे फ्लिपकार्ट के अंदर रहकर स्वतंत्र रूप से रहकर कार्य करता रहेगा.
ई-बे स्नैपडील में भी निवेश करता है. कंपनी फ्लिपकार्ट में भी 500 मिलियन डॉलर का निवेश किया है. फ्लिपकार्ट में निवेश करने वाली कम्पनिया टाइगर ग्लोबल , नैप्सर्स ग्रुप,ऐस्सेल पार्टनर्स और डीएसटी ग्लोबल जैसी कंपनियों के नाम शामिल है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे
किस तरह के स्मार्टफोन्स Flipkart और Micromax लेकर आने वाले है ?
क्या फ्लिपकार्ट व Micromax की पार्टनरशिप से फायदा होगा ?
फ्लिपकार्ट पर मोबाइल फेस्ट, इन सब ऑफर को ले सकते है !
किन पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर दे रहा है Flipkart डिस्काउंट जाने!