शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद जयराम ठाकुर पहली बार अपनी माँ और परिवार से मिलने अपने गांव तांदी पहुंचे. जय राम ठाकुर ने कहा कि काफी लंबे समय के बाद परिवार के सदस्यों के साथ मिलना हुआ है. जय राम ठाकुर की जुबान पर पिता के न होने का गम भी साफ तौर पर देखने को मिला. उन्होंने कहा कि यदि आज उनके पिता होते तो उन्हें अपने बेटे को इस पद पर देखकर बहुत अच्छा लगता. बता दें कि गत वर्ष जय राम ठाकुर के पिता का स्वर्गवास हो चुका है.
जहा उनकी माँ ने आरती उतार कर उनका स्वागत किया. उनकी माँ ने हिमाचल के स्थानीय पकवान घी और बबरू से परंपरा के अनुसार मुँह मीठा करवाया. उनकी माँ ने उन्हें एक डायरी भी भेट की. बेहद साधारण पारिवारिक धरातल से आने वाले जयराम ठाकुर हिमाचल के जमीन से जुड़े नेताओ में शामिल है.
अपनी मेहनत के दम पर बीजेपी जैसी देश की बड़ी पार्टी में आज मुख्यमत्री जैसी बड़ी पोजीशन बनाने में कामयाब हुए है. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भी सीएम बनने के बाद पहली बार घर आने पर प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने कहा कि जब वह घर से गए थे तो विधायक बनकर गए थे, और आज जब लौटे हैं तो सीएम बनकर लौटे हैं.
मुझे गुलदस्तों की भेट न दीजिये- जयराम ठाकुर
विनीत चौधरी होंगे हिमाचल के मुख्य सचिव
अमित शाह ने की हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर से भेंट