मलेशिया में लाचार माँ को मिली विदेश मंत्री की मदद .
मलेशिया में लाचार माँ को मिली  विदेश मंत्री की मदद 
.
Share:

नई दिल्ली : यूँ तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मुसीबत में पड़े लोगों को सहयोग करने के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन जिस मामले को हम आपको बताने जा रहे हैं , वह इसलिए अलग है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया से भारत आ रही महिला के बेटे की कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अचानक मौत हो गई थी.इस लाचार माँ को सुषमा स्वराज ने मदद पहुंचाई.

मिली जानकारी के अनुसार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को एक भारतीय महिला की उसके बेटे का शव लाने में मदद की है. दरअसल हुआ यूँ कि एक महिला अपने बेटे के साथ आस्ट्रेलिया से भारत आ रही थी, लेकिन कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर  उसके बेटे की मौत हो गई. अचानक सामने आई इस विपत्ति पर जब उन्होंने विदेश मंत्री से ट्विटर पर मदद मांगी गई तो सुषमा स्वराज ने  तुरंत कुआलालंपुर स्थित भारतीय उच्चायोग को इस मामले को देखने के निर्देश दिए.

बाद में सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय उच्चायोग के अधिकारी मां और उसके बेटे के शव के साथ मलेशिया से चेन्नई आ रहे हैं. शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कर बताया कि शव को सरकार के खर्चे पर भारत लाने की बात कही.  सुषमा स्वराज ट्विटर पर सक्रिय रहकर लोगों की मदद करती रहती हैं.सुषमा स्वराज कई बार पाकिस्तान के नागरिकों के निवेदन पर उन्हें इलाज के लिए भारत आने का वीजा भी दिला चुकी है .

यह भी देखे

सुषमा ने दोहराया आसियान में प्रतिबद्धता का वादा

केन्या में बंधक 3 भारतीय लड़कियों को मुक्त कराया

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -