चीनी स्मार्टफोन कंपनी जिओनी के एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन को जल्द ही मार्किट में लांच कर सकती है. इस स्मार्टफोन को जिओनी एस9 का अपग्रेड बताया जा रहा है. हाल ही में यह स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन के लिए लिस्टेड किया गया था.
हैंडसेट की वास्तविक तस्वीरें सामने आयी है. जिससे इस डिवाइस में कैमरे के होने का भी पता चला है. एक नयी रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन गोल्ड वैरिएंट नज़र आ रहा है. कंपनी के स्मार्टफोन में चार कैमरे होने कोई बात सामने आ रही है. जिसमे दो फ्रंट कैमरे, दो रियर कैमरे हो सकते है.
वीबो में जारी हुई तस्वीरों की माने तो एस10 का ड्यूल कैमरा सेटअप नज़र आ रहा है. दिखने में यह स्मार्टफोन जो फ़ोन के दोनों पैनल पर है. पुरानी टीना लिस्टिंग की अगर माने तो यह स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर होंगे. इससे पहले भी किये गए एक दावे में बताया गया की फ्रंट पैनल में एक 16 मेगापिक्सल का सेंसर है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे
एक्ससिटेल इंटरनेट सर्विस प्रदाता के इंटरनेट प्लान !
Excitel के साथ अनलिमिटेड डाटा उपयोग में ले बिना FUP की चिंता के !
टॉप 5 स्मार्टफोन जिनकी कीमत 2,000 से भी कम