भारत और फ़्रांस की मैत्री को और मजबूत करने फ़्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों दिसंबर में तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे.वे आठ दिसंबर से दस दिसंबर तक भारत के दौरे पर रहेंगे .बता दें कि छह महीने पहले राष्ट्रपति बनने के बाद मैक्रों की यह पहली बार भारत यात्रा होगी.
उल्लेखनीय है कि पेरिस पर्यावरण समझौते पर अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के लिए 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले इंटरनेशनल सोलर एलायंस (ISA) का मुख्य अतिथि एमानुएल मैक्रों को बनाए जाने की संभावना है. बता दें कि ISA सोलर पावर का 121 देश उपयोग कर रहे हैं.
आपको जानकारी दे दें कि मैक्रों से पहले फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भारत आए थे, उन्हें 2016 की गणतंत्र दिवस परेड का मुख्य अतिथि बनाया गया था.मैक्रो का एशिया में यह पहला दौरा है. मैक्रों के इस भारत दौरे में रफाल विमान की आपूर्ति पर बात होने के अलावा जैतपुर साइट के लिए भारत फ्रांस से रिएक्टर खरीदने पर भी चर्चा कर सकता है. स्मरण रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल जुलाई में हुए जी-20 सम्मेलन में एमानुएल मैक्रों से मुलाकात की थी.
यह भी देखें
एफिल टावर पर पहुंचा 30 करोड़ वां पर्यटक
भारत-यूरोपीय यूनियन शिखर बैठक शुरू