सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा आगामी 20 जनवरी से कई मुफ्त सेवाओं को बंद करने का मामला सामने आने और ग्राहकों की आलोचनाओं के बाद सरकार ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही बैंको की मुफ्त सेवा बंद करने की खबर मात्र अफवाह है. सरकार का इन्हे बंद करने का कोई इरादा नहीं है.
इस बारे में केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और वित्तीय सेवा के सचिव राजीव कुमार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि 20 जनवरी से बैंकों की ओर से दी जाने वाली फ्री सेवाएं बंद करने का कोई योजना नहीं है. सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों के बाद यह बयान दिया गया.राजीव कुमार ने ट्वीट कर कहा कि, 'सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी सभी खबरें अफवाह हैं.
बता दें कि इस बारे में इंडियन बैंक असोसिएशन (आईबीए) की ओर से भी सफाई दी गई है. आईबीए की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोशल मीडिया मेंं गलत खबरें फैलाई जा रही हैं..असोसिएशन ने स्पष्ट कहा है कि ऐसी खबरें अफवाह हैं. इस बारे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से कोई निर्देश नहीं आया है. सरकार और बैंक संगठन के इस खुलासे के बाद बैंक के ग्राहकों ने राहत की साँस ली होगी.
यह भी देखें
पेटीएम पेमेंट बैंक अब देगा एफडी की भी सुविधा
खातों में न्यूनतम राशि की सीमा घटाएगा एसबीआई