Smartron, सचिन तेंदुलकर के द्वारा SRTphone को आज लांच किया गया. Smartron कंपनी में सचिन तेंदुलकर की साझेदारी है, यह बात कम ही लोगो को पता है. SRTphone सीरीज के स्मार्टफोन में कंपनी ने दो वैरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है. इन स्मार्टफोन के वैरिएंट का वर्गीकरण स्टोरेज के आधार पर किया गया है. जिसमे 32 GB एव 64GB स्टोरेज क्षमता शामिल है.
Smartron सर्टफोने में आपको 5.5 इंच का फुल हद ips एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है,जोकि स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर व 4GB पर कार्य करता है. इनबिल्ट स्टोरेज शमता के बारे में जिक्र किया जा चूका है. काफी सारे यूजर यह जानकर निराश होंगे कि इस स्मार्टफोन में SD कार्ड के लिए कोई जगह नहीं दी है.
Smartron कंपनी के द्वारा अनलिमिटेड स्टोरेज टी-क्लाउड पर दी है. अपग्रेटेड ओपेरटिंग सिस्टम एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलने वाली इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए रियर कैमरा F/2.0 अपर्चर,फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस व बिस सेंसर भी मौजूद है. इसके अलावा फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए लिएवाइड एंजेल सेंसर का इस्तेमाल होगा.
इसके साथ ही 3000mAh की पॉवर बैटरी व भविष्य में एंड्राइड के O ओपेरटिंग सिस्टम के साथ अपग्रेड करने का भी वादा किया है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
अब जियो का साथ देगी चाइनीज मोबाइल कंपनी
ट्राई ने करी नए नियमो की शुरुआत
Smartron ने उपहार के साथ लॉन्च किया srt.phone स्मार्टफोन
HDFC बैंक टैबलेट लेने पर देगा 3000 रुपए तक का ऑफर
Uber के नई प्राइवेसी सेटिंग में आने वाले बदलाव !
Uber की नई प्राइवेसी सेटिंग से होगा अकाउंट डिलीट!
अब फोटो अपलोड करने और टैग करने से पहले लेनी होगी इजाज़त
Whats App न्यू फीचर की लिमिटेशन !
कैसे यूज करे WhatsApp के New फीचर को?