लीमा। मानवाधिकार उल्लंघनों के दोषी पेरू के पूर्व राष्ट्रपति अल्बर्टाे फुजीमोरी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। 79 वर्षीय फुजीमोरी को 25 साल जेल की सजा मिली थी और बीमार पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल से निकलते हुए फुजीमोरी को व्हीलचेयर पर देखा गया। फुजीमोरी के छोटे पुत्र भी उनके साथ थे। महज दो सप्ताह पहले राष्ट्रपति पेद्रो पाब्लो कुजिंस्की के विवादित क्षमादान के बाद फुजीमोरी को अब अस्पताल से एक स्वतंत्र व्यक्ति के तौर पर छुट्टी मिली है।
फुजीमोरी की बेटी कीको फुजीमोरी ने ट्विटर पर अपने परिवार की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, जीवन के इस नये अध्याय में अपने पिता का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। फुजीमोरी के क्षमादान की निंदा करते हुए इसके विरोध में कई लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार विशेषज्ञ ने फुजीमोरी के क्षमादान को मानवाधिकारों के दुरपयोग के शिकार लोगों के मुंह पर तमाचा बताया है, जिसने पेरू की न्याय व्यवस्था को भी कमजोर किया।
पेरू के पूर्व राष्ट्रपति ने देश की जनता से क्षमादान मांगते हुए एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में उन्होंने कहा, मैंने अपने कुछ देशवासियों को निराश किया है। इसके लिये मैं दिल से उनसे माफी मांगता हूं।
सऊदी ने यमन के पास बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराया
साऊथ अफ्रीका में ट्रेन दुर्घटना में 14 की मौत
फ्लाइट में लड़की के पैंट के अंदर युवक ने डाली हाथ