एक्शन कैमरा निर्माण करने वाली कंपनी गोप्रो ने पिछले साल अपना गोप्रो हीरो6 एक्शन कैमरा लांच किया था. कंपनी ने इस कैमरे को 45,000 रुपए की कीमत पर पेश किया था. हालांकि कंपनी ने अब इस कैमरे की कीमत में भारी कटौती की घोषणा की है. गोप्रो ने इसकी कीमत में 8000 रुपए तक की कटौती की है. कंपनी द्वारा कम की गई कीमत के बाद हीरो6 एक्शन कैमरा 37,000 रुपए में ख़रीदा जा सकता है.
आपको बता दें कि कंपनी का ये एक्शन कैमरा 4K वीडियोज को 60fps और 1080p वीडियोज को 240fps की क्षमता के रिकॉर्ड करता है. इसमें आपको एक 2 इंच की टच डिस्प्ले दी गई है. इतना है नहीं ये कैमरा 33 फीट की वॉटरप्रूफ वीडियो कवरिंग की गैरेंटी भी देता है. इसके अलावा इस कैमरे में GP1 प्रोसैसर दिया गया है और ऑडियो के लिए स्टीरियो ऑडियो रिकॉर्डिंग और एंडवास्ड विंड नॉयज रिडक्शन फीचर उपलब्ध कराया गया है.
कंपनी के अनुसार इस कैमरे की ऑफलोड स्पीड 5GHz वाई-फाई के माध्यम से तीन गुना अधिक है. जिसमे RAW और HDR फोटोमोड शामिल हैं. इन सारे फीचर्स के आलावा इस कैमरे में एक्सेलरोमीटर, जिअरोस्कोप और GPS फंक्शैनेलिटी जैसे कई फीचर्स दिए गए है.
CES 2018 के आखिरी दिन पेश हुआ ये दमदार प्रोडक्ट्स
एक बार फिर स्लो होने लगे आईफोन
शिकारियों को धोखा देने में माहिर है ये हिरण