हांगझोउ: सोमवार को चीन के पूर्वी भाग में स्थित हांगझोउ शहर में आयोजित जी-20 सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जी-20 बैठक में कालेधन पर लगाम कसने के लिए सदस्य देशों से मदद की अपील की गई. पीएम ने सदस्य देशों से कहा कि उन्हें अत्यधिक बैंकिंग गोपनीयता खत्म करने की ओर कदम बढ़ान चाहिए. पीएम ने सोमवार को साफ किया कि प्रभावी वित्तीय संचालन के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ पहल करने के वास्ते पूर्ण प्रतिबद्धता और आर्थिक अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह खत्म करने की जरूरत है.
मोदी ने अपने भाषण में कहा, 'प्रभावी वित्तीय संचालन के लिए भ्रष्टाचार, कालाधन और कर चोरी से निपटना महत्वपूर्ण है.' उन्होंने आगे कहा, 'इसके लिए हमें आर्थिक अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह खत्म करने, धन शोधन करने वालों की तलाश और उनका बिना शर्त प्रत्यर्पण करने, जटिल अंतरराष्ट्रीय नियमों के जाल को तोड़ने और अत्यधिक बैंकिंग गोपनीय खत्म करने के लिए प्रयास करने की जरूत है जो भ्रष्टाचार और उनके कारनामों पर पर्दा डालते हैं.'
प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही विकास और सहयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से लगातार बातचीत करने पर जोर दिया है. जी-20 देशों की बैठक के दूसरे और अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा से भी मुलाकात की. बैठक में दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों देश आपसी सामरिक भागीदारी बढ़ाने को लेकर भी राजी हुए. पीएम मोदी ने ब्रिटेन की पीएम को भारत आने का निमंत्रण भी दिया. मोदी सोमवार को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे.