हाल ही में गुजरात उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी GSHSEB 12वीं कक्षा की सांइस स्ट्रीम का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. परिणाम आने की खबर सुनते ही छात्र अपना परिणाम देखने में जुट गए, परिणाम देखते ही छात्र बहुत खुश नजर दिखाई दे रहे है. चरों और और अब छात्रों के अंदर खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है.इस परीक्षा में लाखों छात्र बैठे थे . इस साल इस परीक्षा में 81.8 9 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.यह परीक्षा परिणाम GSHSEB 12वीं कक्षा की सांइस स्ट्रीम का है.
सूत्रों की मानें तो कॉमर्स और आर्टस स्ट्रीम का रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा. पिछली बार साइंस स्ट्रीम में कुल 86.10 फीसदी छात्र सफल हुए थे.
परिणाम देखने के लिए- gseb.org या gseb.results-nic.in पर जाएं -
बैचलर ऑफ आर्ट्स की पढाई के लिए एक बेहतर संस्थान
करियर की राह पर एक ऐसा कॉलेज जिसकी मदद से आप भी बनाएं अपने भविष्य को उज्जवल
क्या आप भी संस्कृत से एम. ए.करना चाहते है ?
करियर की राह पर एक बेहतर संस्थान-जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट