भारत में लांच हुई हवा से बात करने वाली GTC4 Lusso कार

भारत में लांच हुई हवा से बात करने वाली GTC4 Lusso कार
Share:

देखा जाये तो भारत में कार में सफ़र करने के लिए हर युवा पीढ़ी के शौक बढ़ते जा रहे है हर युवा को नयी -नयी कारो में सफ़र करने का जूनून रहता है इसी को देखते हुए भारत में नयी कार लांच हुई है जिसकी कीमत 5.2 करोड़ रुपए है इस कार को दो वेरिएंट इंजन में पेश किया है (1) V8 इंजन में  इंजन में GTC4 Lusso जिसकी कीमत  4.2 करोड़ रुपए है और (2) V8 इंजन वेरिएंट में कार की कीमत कीमत 5.2 करोड़ रुपए है.

कार में 6.2 लीटर का V12 इंजन 690HP की अधिकतम पावर है और 697Nm का टॉर्क जनरेट करता है. जबकि V8 टर्बो इंजन 610hp की अधिकतम पावर और 760Nm का टॉर्क जनरेट करता है.यह कार GTC4 Lusso कार 3.4 सेकंड में 100 kmph की स्पीड देती है. इस कार में ऑल-व्हील ट्राइव सिस्टम के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन जोड़ा गया है कंपनी ने दावा किया है कि यह हवा से बात करने वाली पहली कार है जिसकी स्पीद्द 3.4 सेकंड में 100 KMPH की है.

इस कार में और भी ख़ास बात है- इस कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटमेंट सिस्टम दिया गया है कंपनी  ने अपनी इस कार को और शानदार लुक देने के लिए लेग रूम का स्पेस 16MM बढाया है GTC4 Lusso कार की लंबाई 4,922mm, चौड़ाई 1,980 mm व ऊंचाई 1,383mm है. कार में 2,990 mm का व्हील बेस दिया गया है.

 

हुंडई वर्ना पर मिल रहा है 60000 रूपये तक का बंपर डिस्काउंट

रेनो क्विड v/s डैटसन रेडी-गो

कम बजट की कारो में शामिल है मारुती सुजुकी Alto K10

पॉवर फुल फीचर से लेस है यह Hyundai Car

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -