अभी पिछले दिनों एक खबर सामने आयी थी कि सैमसंग अपने गैलेक्सी एस 8 के ओरेओ रॉम ने डॉल्बी एटमॉस फीचर को ऐड करने जा रही है. हालांकि, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने ऐसी साडी अटकलों को सिरे से नकार दिया है. कंपनी ने स्पष्ट किया उसकी ऐसी किसी भी सुविधा को जोड़ने की कोई योजना नहीं है. इस बात की जानकारी सैमसंग की यूके बीटा टीम के एक सदस्य ने दी.
आपको बता दें कि अभी हाल ही में ऐसी ख़बरों को काफी हवा मिली थी जिनमे यह कहा जा रहा था कि सैमसंग जल्द ही अपने गैलेक्सी एस 8 हैंडसेट में डॉल्बी एटमॉस की सुविधा उपलब्ध करने जा रही है. गौरतलब है कि इस लीक के साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया था को इस बात की गवाही देता है कि ये खबर पूरी तरह सही है.
इस खबर से कंपनी के सदस्य भी चकित थे. लेकिन कंपनी ने इस बात को सिरे से नकार दिया है. हालांकि सैमसंग ने इस बात से भी इंकार नहीं किया है कि भविष्य में कंपनी गैलेक्सी एस 8 में इस प्रकार का फीचर ऐड कर सकती है. बताते चलें कि यह टिप्पणी सैमसंग की यूके बीटा टीम के एक सदस्य द्वारा की गई है.
मल्टीपल अकाऊंट्स फीचर्स के साथ आया टैलीग्राम का नया अपडेट
ये कंपनी दुनिया को देगी 5G का तोहफा
अब पीसी गेमर्स को मिलेगा दोगुना मजा