चंडीगढ़. अमृतसर में 30 अक्टूबर को बेहरमी से हिंदू नेता को मार दिया गया था. हिंदू नेता के कत्ल केस से पर्दा उठाते हुए गैंगस्टर सारज संधू ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट डाल कर इस कत्ल की जिम्मेदारी ली है. इसके इलावा उसने इस कत्ल का कारण भी बताया है कि विपिन ने शुभम के पिता बलविंदर सिंह कालू की हत्या करवाने में अहम भूमिका निभाई है. इस कारण उनके मन में रोष था.
अमृतसर पुलिस उपायुक्त (इन्वेस्टिगेशन) जगमोहन सिंह ने टीओआई को बताया, हमें फेसबुक पर सारज संधू के पोस्ट की जानकारी मिली. मुझे नहीं लगता है कि उसने खुद से यह पोस्ट डाला होगा. यह काम किसी और के द्वारा किया गया लगता है.
सारज ने लिखा कि विपन शर्मा की हत्या उसने की थी? उसने हत्या के कारण का भी खुलासा करते हुए साफ किया कि उसके दोस्त के पिता की हत्या विपन शर्मा ने करवाई थी, इसलिए उसने उसे मारा है. स्टेटस में उस ने साफ किया कि हत्या के पीछे कोई सांप्रदायिक भावना नहीं थी, बल्कि यह रंजिशन हत्या थी. आज तक हमने किसी का बुरा नहीं किया लेकिन मेरा और मेरे दोस्तों का बुरा करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
प्रद्युम्न हत्याकांड के आरोपी ने CBI पर लगाया सनसनीखेज आरोप
राजस्थान में पहली बार एक किन्नर बना कांस्टेबल
मुद्रा स्फीति सात माह के उच्च स्तर पर पहुंची