गांगुली ने किया खिलाड़ियों के वेतन वृद्धि का समर्थन
गांगुली ने किया खिलाड़ियों के वेतन वृद्धि का समर्थन
Share:

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी BCCI से अपने वेतन में वृद्धि को लेकर मांग कर रहे है, उन्होंने अपनी मांग को बोर्ड के सामने रखा है. गुरुवार को इस मांग को प्रशासकों की समिति (सीओए) ने स्वीकृति दे दी है. पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भी खिलाड़ियों की इस मांग का समर्थन किया है.

उल्लेखनीय है कि गांगुली ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के वेतन वृद्धि की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि ''निश्चित तौर पर खिलाड़ियों को पैसा मिलना चाहिए. उन्हें क्यों नहीं मिले? बोर्ड इतना अधिक पैसा बना रहा है. खिलाड़ियों को भी लाभ मिलना चाहिए. जब विराट कोहली खेलते हैं तो पूरा देश उसे देखता है. खिलाड़ियों का अच्छी तरह से ध्यान रखा जाना चाहिए क्योंकि उनका करियर 15 साल का ही होता है. अधिकतर खिलाड़ी 15 साल तक भी नहीं खेल पाते हैं. बहुत कम ऐसे होते हैं जो 20 साल तक खेलते हैं. इसी कारण से मैं वेतन में बढ़ोतरी का धुर समर्थक हूं.'' 

बता दे कि BCCI खिलाड़ियों पर काफी ध्यान दे रहा है और उनकी हर जरूरतों को पूरा कर रहा है, इस बारे में गांगुली ने कहा कि ''बीसीसीआई ऐसा कर भी रहा है. आज कल जिस तरह से खिलाड़ियों का ध्यान रखा जा रहा है वह शानदार है. जब मैं 1991 में खेला तो ऑस्ट्रेलिया के संपूर्ण दौरे के लिये मुझे 30,000 रुपये मिले थे और जब मैंने 2013 में करियर समाप्त किया तो आमूलचूल बदलाव आ चुका था. ऐसा हर पेशे में होता है.'' 

सुनील के बाद सहवाग सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं- सौरव गांगुली

टेस्ट मैच से पहले सहवाग को जगाना पड़ता था- गांगुली

भारतीय टीम के कोच बनना चाहते थे सौरव गांगुली

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -