धोनी के साथ मतभेद पर पहली बार खुलकर बोले गंभीर

धोनी के साथ मतभेद पर पहली बार खुलकर बोले गंभीर
Share:

नई दिल्ली : 2007 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2011 वर्ल्ड कप को जीतने में अहम् भूमिका निभाने वाले टीम इंडिया के स्टार खिलाडी गौतम गंभीर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बीच विवादों की खबरे कई बार मीडिया में आ चुकी है. जब भी दोनों से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो दोनों ही चुप्पी साधते हुए नज़र आए. लेकिन हाल ही में गौतम गंभीर ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए खुलकर जवाब दिए.

दरसल फेसबुक पर लाइव सेशन के दौरान गंभीर से उनके और धोनी के बीच की राइवलरी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- 'हम दोनों के बीच कोई तनाव नहीं है। जब भी हम दोनों भारत के लिए खेले हैं हम दोनों का ही लक्ष्य भारत को जीत दिलाना रहा है. हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन हम दोनों का लक्ष्य भारत को जीत दिलाना रहा. उन्होंने मतभेद की बात स्वीकारते हुए कहा, 'दो लोगों के बीच मतभेद हो सकते हैं, वो चाहे घर में साथ रहें या खेल के मैदान पर.

जब आप एक देश के लिए खेलते हैं और आपका मकसद टीम को जिताना हो तो ऐसे मतभेदों का कोई मतलब नहीं होता. धौनी की तारीफ करते हुए गंभीर ने कहा, धौनी शानदार खिलाड़ी हैं और जितने अच्छे खिलाड़ी हैं उतने ही अच्छे इंसान भी हैं. हमने कुछ शानदार पल शेयर किए हैं, वो चाहे 2007 टी-20 वर्ल्ड कप जीतना हो या 2011 वर्ल्ड कप. भारत को टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बनाने में भी हम साथ थे.हमारी लक्ष्य हमेशा से एक रहा है.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -