नीतीश के काफिले पर हुए हमले की होगी न्यायिक जांच

नीतीश के काफिले पर हुए हमले की होगी न्यायिक जांच
Share:

पटनाः बिहार में शुक्रवार को विकास समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर बक्सर जिले में गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया था. इस हादसे में कई पुलिसकर्मियों को चोट आई थी. इस हादसे में मुख्यमंत्री को कुछ नहीं हुआ. सुरक्षा कर्मियों ने उनको सुरक्षित बाहर निकाल लिया. अब पुलिस इस हमले की जांच कर रही है और इस हमले के पीछे का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है इसके लिए उन्होंने टीम का गठन भी किया है.   

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री इस समय विकास समीक्षा यात्रा पर है जो तीन महीने तक चलेगी. इसी लिए वे अपने काफिले के साथ शुक्रवार को बक्सर पहुंचे थे. इसी दौरान नंदन गाँव के निकट गुजर रहे उनके काफिले पर गुस्सा आए लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की, बल्कि इस पथरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए है. वहीं सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. 

जानकारी के अनुसार इस जांच टीम में पटना जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खान और पटना के डिविजनल कमिश्नर आनंद किशोर के नेतृत्व में इस जांच टीम का गठन किया गया है जो इस पूरे मामले की बड़ी बारीकी से पता लगाने की कोशिश करेगी. 

योगी के किस फैसले का विरोध कर रहे हैं अखिलेश?

कांग्रेस ने ट्वीट कर साधा योगी पर निशाना

वसुंधरा राजे के बाद शिवराज ने बैन की मध्य प्रदेश में 'पद्मावत'

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -