पटना : बिहार के मुख़्यमंत्री नीतीश कुमार नई विकास नीतियों का हर कोई मुरीद हो रहा है. राज्य की जनता से लेकर दिल्ली में बैठे राजनीतिज्ञ भी नीतीश कुमार की सराहना कर रहे है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी अपने आप को नहीं रोक पाए. मंत्री गिरिराज सिंह ने राजनीतिक के साथ-साथ सामाजिक सुधार की दिशा में प्रयास करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तारीफ की. इन सुधारों में बाल विवाह और दहेज प्रथा पर प्रतिबंध और उसके खिलाफ चलाए गए अभियान शामिल है.
जिले के सदर प्रखंड के पाउरा गांव में एक समारोह को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को नई उचाईयो तक ले जाने का जो संकल्प लिया है वो प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने लोकप्रियता के स्थान पर विकास को चुना. सरकारी योजनाओं की समीक्षा यात्रा पर निकले नीतीश कुमार ने 175 करोड़ रूपये की लागत वाली योजनाओं की नींव रखी.
नवादा से लोकसभा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कई लोगो ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच साझा नही किया, मेरा जवाब हैं कि विकास की राजनीति न उन्होंने और न हमने छोड़ी है.
नीतीश ने किया आईटीसी के फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट का स्वागत