आजकल फिर से पेंसिल स्कर्ट का फैशन लौट आया है. पेंसिल स्कर्ट कैरी करके आप न केवल ऑफिस बल्कि ट्रेंडसेंटर लुक भी पा सकती हैं. पेंसिल स्कर्ट आपको हर साइज में मिल जाएंगे. इसे पहनकर आप फैशनेबल और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. ज्यादातर लड़कियां ऑफिस जाने और कारपोरेट मीटिंग के समय पेंसिल स्कर्ट पहनती हैं. पर आप अपनी पेंसिल स्कर्ट को बटन वाली नॉर्मल से बड़ी शर्ट के साथ पहन कर भी स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. इसके अलावा शर्ट को स्कर्ट के अंदर दबा कर और इसके साथ लंबी और सुंदर बेल्ट लगाकर भी इसे कैरी कर सकती हैं.
फंकी लुक पाने के लिए आप पेंसिल स्कर्ट साथ सॉक बूट्स भी पहन सकती हैं. अगर आपको कैजुअल लुक चाहिए तो लंबी पेंसिल स्कर्ट के साथ हड्डी और सफेद रंग के स्नीकर्स कैरी करें. आप इसे हाई हील्स के साथ भी कैरी कर सकती हैं.
आजकल लड़कियां फ्लोरल डिजाइन ज्यादा पसंद कर रही हैं. इससे उनको फ्रेश लुक मिलता है. आप अपने फ्लोरल टॉप के साथ काली लाइनिंग वाली पेंसिल स्कर्ट कैरी कर सकती हैं. इसके साथ पर्ल नेकपीस और झुमके पहने. इससे आपका रूप निखर के आएगा. हाई हील्स आपके इस लुक को और भी आकर्षक बनाता है.
आजकल क्रॉप टॉप और शोल्डर टॉप बहुत ट्रेंड में चल रहे हैं. आप अपनी एंब्रॉयडरी वाली पेंसिल स्कर्ट को क्रॉप टॉप के साथ कैरी करें. आप इसे किसी भी पार्टी या फंक्शन में कैरी कर सकती हैं.
अपनी सितारों वाली पेंसिल स्कर्ट के साथ आप प्रिंट टॉप पहन सकती हैं. इसके साथ एक लंबी जैकेट कैरी करें. आजकल यह बहुत फैशन में चल रहा है.
अपने चेहरे के आकार के अनुसार करवाएँ अपना हेयर कट
समर में पाएं कूल और स्टाइलिश लुक
पार्टनर को अट्रैक्ट करने के लिए डेट पर जाते वक्त पहने इस कलर की ड्रेस