Xiaomi ने भारत में एक इ-वेस्ट मैनेजमेंट प्रोग्राम , मी इंडिया प्रोडक्ट टेक-बैक एव रीसाइक्लिंग प्रोग्राम का ऐलान किया है. जैसा की आप कंपनी के द्वारा चलाये जा रहे प्रोग्राम के नाम से ही समझ सकते है की पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामान ले के आइये कंपनी उसे रीसाइक्लिंग करने के उद्देश्य से लेगी. इसके बदले में कंपनी 100 रुपये वाले डिस्काउंट कूपन देगी.
इसके बाद कंपनी से आपको 1000 रूपये की खरीदारी के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है. रीसाइक्लिंग प्रोग्राम सिर्फ उन प्रोडक्ट्स के लिये है जो प्रोडक्ट बेकार हो चुके है.
Xiaomi के द्वारा ऐसे ख़राब हो चुके प्रोडक्ट्स के लिये रिपेयर या रिप्लेस्मेंट ऑफर नहीं कर रही है. लेकिन कंपनी के द्वारा एक पोस्ट में बताया कि पर्यावरण की तरफ अपनी जिमेदारियो के तह कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसी मोबाइल ,पावर बैंक,स्पीकर एव हैडफ़ोन अदि को रीसाइक्लिंग करना आरम्भ कर दिया है.
कंपनी कि द्वारा इस तरह कि शुरुवात ई-वेस्ट मैनेजमेंट सलूशन अभी TES-AMM इंडिया द्वारा मुहैया कार्य जायेगा.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
इस एक्सटेंशन से बदले अपने Youtube देखने का अनुभव !
अब Youtube भी देख पाएंगे सिनेमा मोड में !
Whats app ग्रुप पर प्रधानमंत्री मोदी का आपत्तिजनक फोटो वायरल, एडमिन गिरफ्तार
ऐसे करे यूट्यूब में Youtube AD Block !
Youtube केवल ऑडियो फीचर से अपने डाटा को बचाये !